Rajasthan Police Constable & Driver Recruitment 2024 (5000 posts) – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल & चालक भर्ती

Rajasthan police Department (राजस्थान पुलिस विभाग) ने कांस्टेबल व चालक के पदों की भर्ती (Rajasthan Police Constable & Driver Recruitment 2024) के लिए आवेदन मांगे हैं. Rajasthan police ने हाल ही में Constable के 5000 पदों पर भर्ती के लिए Rajasthan Police Bharti Notification 2024 जारी किया जायगा. राजस्थान पुलिस में हर साल अलग-अलग पदों के लिए वैकेंसी निकलती रहती है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन शुरू होने के बाद कांस्टेबल & चालक के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती मे शामिल होने के लिए CET परीक्षा पास करना अनिवार्य हैं। राजस्थान CET 12वी परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं और अक्टूबर मे परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद राजस्थान पुलिस विभाग मे भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

जो उम्मीदवार राजस्थान में पुलिस के रूप में अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं उनके लिए यह अच्छा मौका है. राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल सामान्य/बेंड व ड्राईवर के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है. भारत में पुलिस कैरियर की पसंद के कारण इस नौकरी की सबसे अधिक मांग है क्योंकि वेतन और वह शक्ति जो इसे सरकारी संगठन में प्रदान करता है, की वजह यह भर्ती युवाओ के लिए सुनहरा मौका है।

Rajasthan Police Constable Important Date

राजस्थान पुलिस विभाग Rajasthan Police Constable & Driver Recruitment 2024 के 5000 पदों के लिए भर्ती करने वाला है, जिसकी भर्ती प्रक्रिया चल रही है. भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
यहां पर आपको राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती (Rajasthan Police Constable Important Date )से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां की जानकारी दी जा रही है जिससे आपको एग्जाम की तैयारी में सुविधा हो. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि राजस्थान पुलिस में निम्नलिखित दिनांक के आधार पर अपना फॉर्म अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन जमा कराएं.

अनुमानित तिथियाँ 

Rajasthan Police Constable Important Date

ActivityDate
विज्ञापन जारी होने की तिथि :-29/10/2024
आवेदन आरंभ तिथि:-10/11/2024
आवेदन की अंतिम तिथि:-03/12/2024
प्रवेश पत्र (Admit Card):-जनवरी 2025
परीक्षा की तारीख ( Exam Date) :-जनवरी 2025

Rajasthan Police Constable Vacancy

पुरे देश के युवाओ में पुलिस की नौकरी पाने का जूनून रहता है, भारत में कई रक्षा सम्बन्धी विभागों में Defence Jobs निकलती रहती है. उन्ही में से एक राजस्थान पुलिस विभाग में वर्तमान में सिपाही के पदों पर भारती प्रक्रिया चल रही है.
राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल वेकेंसी (Vacancy) के कई पद निकले हैं जिनकी जानकारी नीचे दी गई है. जो भी उम्मीदवार राजस्थान पुलिस में नौकरी करना चाहता है उसके लिए राजस्थान पुलिस में नौकरी पाने के लिए सुनहरा मौका है. आवेदन करते समय सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे.

पद का नामपदों की संख्या (Expected)
Non TSPTSPकुल पद 
कांस्टेबल सामान्य (GD)42005004700
कांस्टेबल दूरसंचार (Telecom)1500150
कांस्टेबल चालक (Driver)10020120
कांस्टेबल बेंड 03030
कुल पद 5000

Rajasthan Police Constable Fees

राजस्थान पुलिस हेड कांस्टेबल के लिए आवेदन की फीस जनरल, ओबीसी और इ डब्ल्यू एस  के लिए ₹600, एवं एससी, एसटी, तथा महिलाओं के लिए ₹400, तथा जिनकी वाषिक आय 2.5 लाख रूपये से कम है उनके लिए ₹400/- फीस राखी गयी है.

CategoryFees
General /OBC/EWS :600/-Rs
SC / ST / PH :400/- Rs
Other:Income Less than 2.5 Lacs400/- Rs

Rajasthan Police Constable Salary

राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल पद के लिए प्रति होने वाले उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी मिलती है इनको पे मैट्रिक्स लेवल फॉर के आधार पर 5500 से ₹20240 तक सैलरी मिलती है.ज्यादा जानकारी आप ऑफिसियल नोटीफीकेसन देख सकते है. परिक्षणार्थी के रूप में 14600/- रूपए मासिक वेतन दिया जायेगा.

Salary
 as Pay Matrix Level-5Rs.5500/–Rs.20240/-

Rajasthan Police Constable and Driver Eligibility

राजस्थान पुलिस की जरी की गयी विज्ञप्ति के अनुसार उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता (Education Qualification) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 1० वीं (माध्यमिक)/ 8 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

पद का नामशैक्षिक योग्यता
कांस्टेबल सामान्य (GD)12th or senior Secondary
कांस्टेबल दूरसंचार (Telecom)12th with Physics/Maths/Computer as a subject
कांस्टेबल चालक (Driver)10th, Valid LMV / HMV Driving License with Minimum 1 Year Old
कांस्टेबल बेंड 10th or Secondary

Rajasthan Police Constable and Driver Physical Requirement 

Height
Male168 cms
Female 152 cms
Chest
Male81-86 cms

Rajasthan Police Constable & Driver Age Limit

राजस्थान पुलिस के सभी पदों के लिए आय की गणना 01/01/2024 के अनुसार 18-28 वर्ष तक होनी चाहिए .

पद का नामMinimum AgeMaximum Age MaleMaximum Age  Female
कांस्टेबल सामान्य (GD)182429
कांस्टेबल दूरसंचार (Telecom)
कांस्टेबल बेंड
कांस्टेबल चालक (Driver)182732

Rajasthan Police Constable Important Links

Apply Online Apply From Here
CorrectionUpdate
Official NotificationNotification PDF 

Rajasthan Police Constable Apply Online

इच्छुक उम्मीदवार दिए गए समय में Rajasthan Police Constable & Driver Recruitment 2024 फार्म भर सकते हैं. वह अंतिम तिथि से पहले Form को जमा कराएं. कभी-कभी फॉर्म के अंतिम दिनों में वेबसाइट सही से कार्य नहीं करती इसलिए उम्मीदवारों से अनुरोध है कि समय रहते अंतिम तिथि से पहले Official Website से अपने फॉर्म ऑनलाइन भर ले.

  • सबसे पहले कृपया Rajasthan Police की अधिकारीक वेबसाइट पर जाये .
  • वहां जाकर Apply Online के लिंक पर Click करें .
  • अपना नाम , पता , मोबाइल नम्बर , ईमेल id भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
  • अपना Username तथा Password नोट कर ले.
  • उपरोक्त  द्वारा Form Apply के लिए लॉग इन करें.
  • अपनी शेक्षणिक जानकारी, फोटो, साइन, पता आदि अपलोड करे .
  • फॉर्म को Final Submit करने से पहले अच्छी तरह जाँच करें . और फीस के लिए ऑनलाइन पेमेंट कर  दे .
  • आपका फॉर्म ऑनलाइन भर गया है तो प्रिंट आउट निकाल कर रख लें , या Pdf फाइल में सेव कर ले.
  • भविष्य में आपको भरे गये आवेदन फॉर्म की जरुरत पड़ती है , इसलिए फॉर्म सुरक्षित संभल कर रख ले .

या E-mitra Kiosk या CSC के द्वारा फॉर्म भरवाए .

Rajasthan Police Constable & Driver Selection Process 

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हो तो ये भर्ती आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, वेब साईट के द्वारा हम आपको कम समय लेते हुए पूरी जानकारी  उपलब्ध करने की कोशिश करते है .Rajasthan Police Constable Selection Process: राजस्थान पुलिस में नौकरी करना बहुत ही गर्व की बात है.
rajasthan police में constable पद पर चयन (प्रक्रिया) निम्न चरणों में किया जायेगा .
परीक्षा के सभी चरणों का योग 100  अंक है .जिनकी गणना निम्नानुसार की जायगी .

परीक्षा कांस्टेबल सामान्य कांस्टेबल चालक 
लिखित परीक्षा7575
शारीरिक दक्षता परीक्षा1510
दक्षता परीक्षाNot Applicable15
विशेष योग्यता (NCC, होमगार्ड)10Not Applicable
कुल योग100100

Rajasthan Police Constable Exam Pattern

जैसा कि आपको पता है राजस्थान पुलिस में नौकरी करना बहुत ही गर्व की बात है समय के साथ साथ Rajasthan Police विभाग में भी भर्ती के लिए उम्मीदवारों में कंपटीशन बढा है जिससे अच्छी तैयारी करने वाले या पूरा सिलेबस (राजस्थान पुलिस सिलेबस डाउनलोड) पढ़कर तैयारी करने वाले उम्मीदवार ही इस नौकरी को पाते हैं|
Rajasthan Police की भर्ती बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है अच्छी तैयारी करके बेरोजगार Rajasthan Police में अपना कैरियर शुरू कर सकते हैं। उम्मीदवार Rajasthan Police Constable Syllabus 2024 को पूरी तरह पढ़ कर आवेदन करें और एग्जाम पैटर्न के आधार पर Rajasthan Police कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी रखें। यहाँ पर आपको Rajasthan Police Constable Admit Card तथा Rajasthan Police Constable Result की जानकारी भी शीघ्र ही उपलब्ध करवाई जायगी. इस भर्ती से सम्बंधित नयी सुचना पाने के लिए निरंतर dainikjob.in विजिट करें .
विस्तृत Rajasthan Police Exam Pattern & Syllabus बताया जा रहा है. प्रारंभिक परीक्षा के प्रमुख तीन भाग हैं हिंदी, अंग्रेजी भाषा और राजस्थान संस्कृति।

Detailed Rajasthan Police Constable & Driver Exam Pattern & Syllabus 2024 यहाँ से देखे.

Rajasthan Police Constable Recruitment Process

Rajasthan Police Constable & Driver staff की भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में होती है:

  1. लिखित परीक्षा (Written Examination)
  2. दक्षता परीक्षा ( Efficiency Test )

उपर दिए गये दोनों चरणों में पास होने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल की लिए नियुक्त की जायेगी . लिखित परीक्षा के विस्तृत सिलेबस के आधार पर परीक्षा की तैयारी जारी रखे.

Rajasthan Police Constable Admit card

Rajasthan Police Constable & Driver Admit card: उम्मीदवारों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से Rajasthan Police Constable & Driver एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा क्योंकि Rajasthan Police Constable & Driver एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी पोस्ट के माध्यम से उम्मीदवार को नहीं भेजी जाएगी।
Rajasthan Police Constable & Driver परीक्षा से 10 से 15 दिन पहले एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए एडमिट कार्ड या कॉल लेटर 2 चरणों में जारी किया जाएगा:

  1. Rajasthan Police Constable (GD) Main Exam Admit card
  2. Physical Efficiency Test /  Efficiency Test For Driver and Constable Band

Rajasthan Police Constable Result

Rajasthan Police Constable & Driver Result: Computer आधारित परीक्षा के प्रत्येक चरण के पूरा होने के बाद परिणाम जारी करेगा। ऑनलाइन मुख्य परीक्षा और दक्षता परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के अवरोही क्रम में अंतिम मेरिट जिलेवार और श्रेणीवार सूची तैयार की जाएगी।
मेरिट सूची में रिक्तियों की संख्या के भीतर आने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस के अधीन Rajasthan Police नियुक्ति के लिए विचार किया जाएगा।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल & चालक भर्ती FAQs

आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल & चालक भर्ती आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू होगी।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पद के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। पुलिस दूरसंचार पद के लिए भौतिकी और गणित/कंप्यूटर विज्ञान विषय में 12वीं पास होना चाहिए।

राजस्थान पुलिस चालक पद के लिए योग्यताएँ क्या हैं?

राजस्थान पुलिस चालक (Driver) पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास हैं इसके अलावा उम्मीदवार के पास एक वर्ष पुराना वैध ड्राइविंग लाइसेंस (LMV/HMV) होना आवश्यक है।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मापदंड परीक्षा (PMT), और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल हैं।

Leave a Comment