Rajasthan PTET Result & Cut Off 2024: राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2024

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी पीटीईटी रिजल्ट व कट ऑफ जारी करने जा रही है। 9 जून को PTET Exam का आयोजन किया गया था यूनिवर्सिटी द्वारा पीटीईटी की ऑफिशल वेबसाइट पर रिजल्ट (Rajasthan PTET Result & Cut Off 2024)जारी किया जा रहा है। परीक्षार्थी ptetvmou2024.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है जिसका डायरेक्ट लिंक उपलब्ध किया गया है।

राजस्थान मे दो वर्षीय और 4 वर्ष में B.Ed पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए पीटीईटी परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के बाद, सीटों का आवंटन उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों और उनके द्वारा काउंसलिंग में चुने गए कॉलेजों की कटऑफ के आधार पर किया जाता है।

PTET Exam Result Detail

University NameVMOU Kota
Result NamePTET Result 2024
Course NameBA BEd, BSc BEd, BEd
Year2024–25
ExamYearly, Annual
Exam LocationRajasthan
Exam TypeWritten Exam
Exam Form StatusClosed
Admit CardAvailable
Exam Date9 June 2024
Written Exam Result DateAvailable Soon
Mode of ExamWritten
Official Websiteptetvmou2024.com

 

पीटीईटी एग्जाम संभावित कट ऑफ

पीटीईटी की ऑफिशल वेबसाइट पर जल्द ही वर्तमान महावीर अपने यूनिवर्सिटी द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. जिसके साथ संभावित कट ऑफ की पीडीएफ बी ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगी। उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने के साथ-साथ, कट ऑफ भी देख सकते हैं। इस परीक्षा में लगभग 5 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था जिन्हें अब रिजल्ट का इंतजार है।

पीटीईटी एग्जाम में प्राप्त अंक तथा उम्मीदवार द्वारा काउंसलिंग में भरे गए कॉलेज के आधार पर सीट का अलॉटमेंट किया जाता है इस वजह से किसी कॉलेज में कट ऑफ ज्यादा रहती है तो किसी कॉलेज में कम रहती है। सम्पूर्ण राजस्थान की प्रत्येक कॉलेज की कट ऑफ अलग-अलग रहती है। अधिक अंक प्राप्त करने वाले ज्यादा छात्र काउंसलिंग के समय जिस कॉलेज का चयन करते हैं उसकी कट ऑफ अधिक रहती है। आपने देखा होगा कि किसी छात्र का 300 नंबर पर सीट अलोट हो जाती है तो किसी का 350 अंक आने पर भी नहीं होती। 

यहां पर पीटीईटी की संभावित कट ऑफ की जानकारी दी गई है। ध्यान रहे यह संभावित कट ऑफ हैं:

  • सामान्य 400-460
  • अन्य पिछड़ा वर्ग 380-420
  • अनुसूचित जाति 340-360
  • अनुसूचित जनजाति 310-350
  • ईडब्ल्यूएस 330-360
  • अति पिछड़े वर्गों 345-350 
  PNB Apprentice Exam Result (Released): पंजाब नेशनल बैंक अपरेंटिस रिज़ल्ट चेक करें

पीटीईटी रिजल्ट कैसे चेक करें:

  • पीटीईटी परीक्षा 2010 का रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं,
  • 2 वर्षीय, 4 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रममें कोर्स का चयन करें,
  • इसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें,
  • रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर डेट ऑफ बर्थ सबमिट करें,
  • आपके सामने रिजल्ट ओपन हो जाएगा जिसे आप डाउनलोडिंग कर सकते हैं या सेव कर सकते हैं।

पीटीईटी काउंसलिंग 2024

पीटीईटी का रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार काउंसलिंग फीस जमा करके B.Ed के लिए कॉलेज का चयन कर सकते हैं। काउंसलिंग करते समय वरीयता के अनुरूप कॉलेज भर सकते हैं। काउंसलिंग में आल राजस्थान का ऑप्शन भी उपलब्ध होगा जिसके द्वारा राजस्थान के किसी भी कॉलेज में प्रवेश दिया जा सकता है।

Leave a Comment