WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Police Constable Syllabus 2024 in Hindi – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सिलेबस

Rajasthan Police विभाग में कॉन्स्टेबल के लगभग 8000 पदों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिसका सिलेबस (Rajasthan Police Constable Syllabus 2024) और Exam Pattern यहाँ नीचे दिया गया है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं| Rajasthan Police recruitment 2024 के लिए जो भी योग्य उम्मीदवार है| उम्मीदवारों से अनुरोध है कि पहले Official Notification को अच्छी तरह से पढ़ कर आवेदन करें।

Rajasthan Police Syllabus & Exam Pattern (Constable)

Rajasthan Police भर्ती में विभिन्न जिलों से आवेदन मांगे गए हैं, उम्मीदवार अपनी पसंद के अनुसार किसी भी जिले से आवेदन कर सकता है। जिस भी जिले से आप आवेदन करते हो आप की नियुक्ति उसी जिले में की जाएगी। Rajasthan Police की भर्ती बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है अच्छी तैयारी करके बेरोजगार Rajasthan Police में अपना कैरियर शुरू कर सकते हैं। उम्मीदवार Rajasthan Police Constable Syllabus 2024 को पूरी तरह पढ़ कर आवेदन करें और एग्जाम पैटर्न के आधार पर Rajasthan Police कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी रखें।

Rajasthan Police Constable Selection Process 2024

Rajasthan Police Constable Selection Process 2024: राजस्थान पुलिस की भर्ती प्रक्रिया में पहले लिखित परीक्षा होगी उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण किया जाएगा। राजस्थान पुलिस में भर्ती के लिए नीचे दिए गए स्टेप के अनुसार चयन किया जाएगा।

  1. सबसे पहले आवेदको के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा यह परीक्षा online या offline mode से करवाई जाएगी।
  2. जो अभी तक लिखित परीक्षा में पास हो जाएंगे उनका शारीरिक दक्षता परीक्षण Physical Efficiency Test (PET) तथा शारीरिक मानक परीक्षण Physical Standard Test (PST) किया जाएगा।
  3. तीसरे स्तर पर विशेष योग्यता परीक्षा ली जाएगी।
  4. यह इस भर्ती प्रक्रिया का अंतिम चरण है इसमें सक्षम अधिकारी दस्तावेजों का परीक्षण करते हैं।
  Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024: राजस्थान CET स्नातक स्तर सिलेबस जारी

Rajasthan Police Constable Exam Pattern 2024

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल ऑनलाइन एग्जाम 2024 में कुल 100 अंकों की होंगे, जिसमें की लिखित परीक्षा के 75 अंक, शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु 15 अंक तथा एनसीसी या होमगार्ड प्रमाण पत्र के आधार पर 10 अंक दिए जाते हैं. 

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा अंक (कांस्टेबल सामान्य/ ऑपरेटर) अंक (कांस्टेबल चालक/ घुड़सवार/ बैंड / श्वान दल)
लिखित परीक्षा7575
शारीरिक जांच1510
दक्षता परीक्षाNil15
NCC, होम गार्ड प्रमाण-पत्र10Nil
कुल 100100 

राजस्थान पुलिस की लिखित परीक्षा में तीन भाग होते हैं यह पेपर हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराया जाता है. 

Rajasthan Police Constable Syllabus in Hindi
Rajasthan Police Constable Syllabus in Hindi

Rajasthan Police Constable Syllabus 

भाग विषय प्रश्न अंक 
Part – Aसामान्य तार्किक अभिक्षमता (Reasoning) एवं कंप्यूटर (Computer) ज्ञान6030
Part – Bसामान्य ज्ञान (General Knowledge), सामान्य विज्ञान (General Science), वर्तमान परिदृश्य (Current Affairs)4522.5
Part – Cराजस्थान की सामान्य जानकारी (Rajasthan General Knowledge), भूगोल, लोकदेवता, मेले व त्यौहार,  इतिहास, संस्कृति, समसामयिक विषय4522.5

Rajasthan Police Constable Syllabus 2024 in Hindi

तार्किक अभिक्षमता, कंप्युटर ज्ञान

  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • घड़ी और कैलेंडर
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • समस्या को सुलझाना
  • समरूपता
  • रैंकिंग
  • निर्णय लेना
  • स्थानिक उन्मुखीकरण
  • दृश्य स्मृति
  • रिश्ता
  • विश्लेषण
  • अंकगणितीय तर्क
  • अंकीय वर्गीकरण
  • कथन निष्कर्ष
  • इंटरनेट
  • वायरस और मैलवेयर
  • साइबर सुरक्षा
  • नेटवर्किंग सिस्टम
  • एमएस ऑफिस
  • सॉफ़्टवेयर
  • हार्डवेयर

सामान्य ज्ञान, सामाजिक अध्ययन & समसामयिक घटनाएं

  • वातावरण
  • अंतरिक्ष
  • प्राणि विज्ञान
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
  • वनस्पति विज्ञान
  • बेसिक कंप्यूटर
  • भारतीय संस्कृति
  • भूगोल
  • रसायन विज्ञान
  • भारतीय संसद
  • खेल
  • इतिहास, संस्कृति, परंपरा और त्योहार
  • भारतीय राजनीति
    भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय इतिहास
  • भौतिक विज्ञान
  • पुरस्कार और  महत्त्वपूर्ण  घटनाएँ
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व
  Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024: राजस्थान CET स्नातक स्तर सिलेबस जारी

महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध की धारा-C

  • महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों व उनके रोकथाम के लिए काननों के बारे में जागरुकता
  • सुरक्षा व सावधानी

राजस्थान की सामान्य जानकारी

  • राजस्थान का इतिहास
  • राजस्थान भूगोल
  • राजस्थान राजनीति
  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था
  • राजस्थान की कला एवं संस्कृति

राजस्थान पुलिस का सिलेबस केसे डाउनलोड करें ( How to download Rajastan Police Syllabus)

जैसा कि आपको पता है राजस्थान पुलिस में नौकरी करना बहुत ही गर्व की बात है समय के साथ साथ Rajasthan Police (राजस्थान पुलिस सिलेबस डाउनलोड) विभाग में भी भर्ती के लिए उम्मीदवारों में  प्रतिस्पर्धा है जिससे अच्छी तैयारी करने वाले या पूरा सिलेबस पढ़कर तैयारी करने वाले उम्मीदवार ही इस नौकरी को पाते हैं|

 

इस भर्ती सूचना से सम्बंधित सुचना व समस्त विवरण जैसे आवेदन दिनांक, आवेदन की तिथि, शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा व  छूट, वेतन, परीक्षा शुल्क, परीक्षा तिथि तथा चयन प्रक्रिया की जानकारी www.dainikjob.in पर दी गयी है | dainikjob.in पर प्रतिदिन सभी सरकारी विभागों में की सभी नौकरियों की सुचना एवं जानकारी दी जाती है ,अतः रोजगार की जानकारी के लिए  नियमित dainikjob.in  पर विजिट करें |

Telegram Group Join Now
[views]

Leave a Comment