Join Telegram

Pre D.El.Ed 2021 Pre BSTC Rajasthan online Application Form and Notification

Telegram Group Join Now

Pre D.El.Ed 2021 Pre BSTC Rajasthan online Application Form Notification

Rajasthan Predeled 2021 Application Form: प्रारम्भिक शिक्षा विभाग, राजस्थान ने 2 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा डिप्लोमा पाट्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा Pre D.El.Ed या BSTC के लिए Notification जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

परीक्षा शुल्क व आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 10 जुलाई 2021 है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है वे अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Rajasthan Pre Deled, BSTC Application Form 2021

प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने BSTC Exam के लिए form 9 जून 2021 से 10 जुलाई 2021 तक Pre DElEd की ऑफिसियल वेबसाईट पर Application Form शुरू कर दिये है। योग्य उम्मीदवार दिए गये लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते है।

pre d el. ed.Exam

BSTC के लिए आवेदन online प्रक्रिया द्वारा किया जा रहा है। यहाँ दी गई Official Website से ही आवेदन करें। इसके समान लगने वाली  किसी अन्य या फर्जी website पर न जाए, केवल आधिकारिक वेबसाईट पर भरे गए फोरम स्वीकार किए जाएंगे। ध्यान रखे कि फोरम केवल 10 जुलाई 2021 तक ही भरें जाएंगे।

Pre D El. Ed., BSTC Elegibility and Age Limit

Pre D El. Ed. मे प्रवेश उम्मीदवार के जरूरी न्यूनतम योग्यता होना आवश्यक है। अत: आप आवश्यक Elegibility विवरण देख ले कि आप BSTC Entrance Exam मे भाग लेने के लिए योग्य है।

  • आवेदक RBSE या CBSE या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उच्च माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिये।
  • सामान्य category के लिए बाहरवी मे न्यूनतम 50  प्रतिशत और SC/ST/OBC/Others के  न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिये।
  • Notifaction मे Age Limit निर्देश के अनुसार आवेदक की आयु 01 जुलाई 2021 को 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये।

Pre D El. Ed., Pre BSTC Application Fee

BSTC online Application Form के लिए सभी Category के लिए समान Application Fee रखी गई है। इसमे Category  के आधार पर कोई छूट नहीं दी गई है।

  • सामान्य या संस्कृत के लिए – 400 रुपये
  • सामान्य व  संस्कृत दोनों के लिए – 450 रुपये
  • पेमेंट mode – अनलाइन

BSTC Online Form के लिए Official Website link

BSTC Exam Important Dates

BSTC exam के लिए कुछ महत्वपूर्ण तिथियाँ है जिसका आवेदक को ध्यान रखना आवश्यक है। फोरम 9 जून 2021 से शुरू हो चुके है, और 10 जुलाई 2021 तक भरे जाएंगे। परंतु फीस जमा करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2021 है। इस परीक्षा का आयोजन 30 अगस्त 2021 को किया जाएगा। 

EventDate
Application form start date09 जून 2021 
Application Form last date10 जुलाई 2021 
Application Form Correction Facilityजल्द जारी किया जायगा
BSTC Admit Card release dateऊपलब्ध नहीं 
BSTC Exam date30 अगस्त 2021 

How to apply ?

यहां पर Pre Deled बीएसटीसी फॉर्म भरने के लिए पूरी विधि दी गई है, कृपया सभी चरणों का ध्यान रखते हुए फॉर्म भरे
  1.  प्री-डीएलएड वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें, वेबसाइट पर जाने के बाद New Registration पर क्लिक करें और अपनी सामान्य जानकारी जैसे कि नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी अधिक को रजिस्टर करें।
  2. उसके बाद ,पासवर्ड बदले और एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड से दुबारा login करें.
  3. अगला, एक्जाम सेंटर चयन करें सामान्य जानकारी जैसे लिंग, वैवाहिक स्थिति, आधार कार्ड नंबर, पता, कैटेगरी भरें।
  4. फोटो, हस्ताक्षर और बाया अंगूठे की छाप अपलोड करें। 
  5. पत्ते की जानकारी, कोर्स का चयन और अपनी शैक्षणिक योग्यता भरें।
  6. अब फोरम प्रीव्यू click करें और अपनी जानकारी की जांच करें।
  7. अंत में पेमेंट में तोड़कर चयन करें और आवेदन की फीस जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए  भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट भी निकाल ले।

BSTC D. El. Ed Exam Application Form Correction Facility

फोरम को submit करने से पहले पूरी तरह जांच कर ले और सही होने पर ही परम को सबमिट करें। कोई गलती होने पर बीएसटीसी द्वारा सुधार करने का मौका दिया जाएगा। आवेदन की तारीख खत्म होने के बाद सुधार के लिए ऑप्शन दिया जाता है तो जिन भी आवेदकों के form में त्रुटि रह गई है वह सुधार कर सकते हैं, जिसका Direct link भी डीएलएड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। 

BSTC D. El. Ed Exam 2021

राजस्थान में प्रारम्भिक शिक्षा अध्यापक बनने के लिए उम्मीदवार के पास  D. el. ed प्राथमिक अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम  या समकक्ष योग्यता होना आवश्यक है। अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए Pre BSTC या Pre D. El. ED परीक्षा होती है। BSTC या D. El. Ed मे प्रवेश पाने लिए Pre BSTC exam परीक्षा पास करनी होती है।

राजस्थान में बीएसटीसी की कुल 20000 सीटें हैं बीएसटीसी परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलता है। प्री डीएलएड परीक्षा 2021 का आयोजन इस वर्ष भी पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर के द्वारा किया जा रहा है। 

Pre D El. Ed., BSTC Syllabus and Exam Pattern

BSTC परीक्षा ऑफलाइन मोड Question Booklet व OMR Sheet से करवायी जाती है। कुल प्रश्नों कि संख्या 200 होती है तथा प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होता है। किसी भी प्रकार कि Negetive marking नहीं है।

bstc Exam patytern and Syllabus

खंड-द  3 भाग हिन्दी, अंग्रेजी, व संस्कृत मे विभजित होगा जिसका अंग्रेजी भाग सभी परीक्षार्थियों को हल करना होता है, BSTC संस्कृत या BSTC सामान्य मे प्रवेश के आधार संस्कृत और हिन्दी में से एक पेपर हल करना होता है।

जिन अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य एवं प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा संस्कृत दोनों का चयन किया है उनको खंड डी के संस्कृत भाग को हल करना होगा। 

Pre D El. Ed., BSTC Admit card

प्रारम्भिक शिक्षा विभाग, राजस्थान ने BSTC Exam की निश्चित तिथि अभी तक जारी नहीं की है। फिर भी अनुमान के अनुसार परीक्षा 30 अगस्त 2021 को हो सकती है।

BSTC Admit Card परीक्षा तिथि से 7 दिन पूर्व डाउनलोड किए जा सकते है। एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी का नाम, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, परीक्षा का समय, तिथि, व परीक्षा का स्थान आदि जानकारी होगी। 

Pre D El. Ed., BSTC result

BSTC परीक्षा के लगभग 1 महीने के अंतराल बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा. जिसके बाद रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जायगा। प्री डीएलएड बीएसटीसी के रिजल्ट का अपडेट पाने के लिए इस पेज को निरंतर विजिट करें। 

 

Telegram Group Join Now