Rajasthan Police Constable Syllabus 2021 in Hindi – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2021

Telegram Channel Join Now

Rajasthan Police विभाग में कॉन्स्टेबल के लगभग 8000 पदों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिसका सिलेबस (Rajasthan Police Constable Syllabus 2021) और Exam Pattern यहाँ नीचे दिया गया है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं| Rajasthan Police recruitment 2021 के लिए जो भी योग्य उम्मीदवार है| उम्मीदवारों से अनुरोध है कि पहले Official Notification को अच्छी तरह से पढ़ कर आवेदन करें।

Rajasthan Police Syllabus & Exam Pattern (Constable)

Rajasthan Police भर्ती में विभिन्न जिलों से आवेदन मांगे गए हैं, उम्मीदवार अपनी पसंद के अनुसार किसी भी जिले से आवेदन कर सकता है। जिस भी जिले से आप आवेदन करते हो आप की नियुक्ति उसी जिले में की जाएगी। Rajasthan Police की भर्ती बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है अच्छी तैयारी करके बेरोजगार Rajasthan Police में अपना कैरियर शुरू कर सकते हैं। उम्मीदवार Rajasthan Police Constable Syllabus 2021 को पूरी तरह पढ़ कर आवेदन करें और एग्जाम पैटर्न के आधार पर Rajasthan Police कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी रखें।

Rajasthan Police Constable Selection Process 2021

Rajasthan Police Constable Selection Process 2021: राजस्थान पुलिस की भर्ती प्रक्रिया में पहले लिखित परीक्षा होगी उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण किया जाएगा। राजस्थान पुलिस में भर्ती के लिए नीचे दिए गए स्टेप के अनुसार चयन किया जाएगा।

  1. सबसे पहले आवेदको के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा यह परीक्षा online या offline mode से करवाई जाएगी।
  2. जो अभी तक लिखित परीक्षा में पास हो जाएंगे उनका शारीरिक दक्षता परीक्षण Physical Efficiency Test (PET) तथा शारीरिक मानक परीक्षण Physical Standard Test (PST) किया जाएगा।
  3. तीसरे स्तर पर विशेष योग्यता परीक्षा ली जाएगी।
  4. यह इस भर्ती प्रक्रिया का अंतिम चरण है इसमें सक्षम अधिकारी दस्तावेजों का परीक्षण करते हैं।

Rajasthan Police Constable Exam Pattern 2021

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल ऑनलाइन एग्जाम 2021 में कुल 100 अंकों की होंगे, जिसमें की लिखित परीक्षा के 75 अंक, शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु 15 अंक तथा एनसीसी या होमगार्ड प्रमाण पत्र के आधार पर 10 अंक दिए जाते हैं. 

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा अंक (कांस्टेबल सामान्य/ ऑपरेटर) अंक (कांस्टेबल चालक/ घुड़सवार/ बैंड / श्वान दल)
लिखित परीक्षा7575
शारीरिक जांच1510
दक्षता परीक्षाNil15
NCC, होम गार्ड प्रमाण-पत्र10Nil
कुल 100100 

राजस्थान पुलिस की लिखित परीक्षा में तीन भाग होते हैं यह पेपर हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराया जाता है. 

भाग विषय प्रश्न अंक 
Part – Aसामान्य तार्किक अभिक्षमता (Reasoning) एवं  गणित (Mathematics)3030
Part – Bसामान्य ज्ञान (General Knowledge), सामान्य विज्ञान (General Science), वर्तमान परिदृश्य (Current Affairs)3015
Part – Cराजस्थान की सामान्य जानकारी (Rajasthan General Knowledge), भूगोल, लोकदेवता, मेले व त्यौहार,  इतिहास, संस्कृति, समसामयिक विषय6030

Rajasthan Police Constable Syllabus 2021 in Hindi

Part – A – रीजनिंग ( Reasoning ) तथा गणित (Mathematics)

 I- रीजनिंग ( Reasoning )

  1. विश्लेषणात्मक तर्क (Analytical Reasoning)
  2. दर्पण व जल प्रतिरूप ( Mirror & Water Image )
  3. गैर-मौखिक तर्क (Non-Verbal Reasoning)
  4. कागज़ काटना व मोड़ना ( Papercutting & folding )
  5. आंकड़ा निर्वचन (Data Interpretation)
  6. अनुपलब्ध संख्या ( Missing Number )
  7. तार्किक विचार (Logical Reasoning )
  8. कोडिंग-डिकोडिंग ( Coding-Decoding )
  9. डेटा पर्याप्तता ( Data Sufficiency )

II – गणित (Mathematics)

  1. जड़ें (Roots )
  2. प्रतिशत (Percentage)
  3. लाभ और हानि आदि ( Profit and loss )
  4. औसत (Average )
  5. वृत्त चित्र ( pie-charts)
  6. अनुपात समानुपात  ( Ratio)
  7. सरल और चक्रवृद्धि ब्याज ( interest )
  8. घड़ियों के सवाल (Clocks)
  9. क्रमपरिवर्तन और संयोजन ( permutation & combination )
  10. अंकगणित और डेटा व्याख्या ( Arithmetic & Data Interpretation )
  11. बार ग्राफ़ ( Bar graphs )
  12. ऊँचाई और दूरियाँ  (Height & distances)
  13. लघुगणक (logarithms )
  14. रेखा रेखांकन और सारणीकरण (line graphs & tabulation)
  15. कार्य व  समय (Time & Work)
  16. समय और दूरी (Time and Distance)
  17. आयतन और सतह क्षेत्र  (Volume & surface area)

Part – B सामान्य ज्ञान (General Knowledge), सामान्य विज्ञान (General Science), वर्तमान परिदृश्य (Current Affairs)

  1. भारत का इतिहास History of India
  2. भूगोल Geography
  3. राजनीति (भारत का संविधान) Constitution
  4. अर्थशास्त्र ( Economy )
  5. विज्ञान व तकनीकी General Science(रसायन विज्ञान Chemistry, भौतिकी Physics, जीव विज्ञान Biology)
  6. वर्तमान मामले Current Affairs (खेल, पुरस्कार,योजना  इत्यादि से सम्बन्धित)

Part – C – राजस्थान की सामान्य जानकारी (Rajasthan General Knowledge)

  1. राजस्थान का इतिहास ( History of Rajasthan )
  2. राजस्थान भूगोल ( Geography of Rajasthan )
  3. राजस्थान राजनीति (Politics of Rajasthan )
  4. राजस्थान की अर्थव्यवस्था  ( Economics of Rajasthan)
  5. राजस्थान की कला एवं संस्कृति (Art & Culture of Rajasthan )

राजस्थान पुलिस का सिलेबस केसे डाउनलोड करें ( How to download Rajastan Police Syllabus)

जैसा कि आपको पता है राजस्थान पुलिस में नौकरी करना बहुत ही गर्व की बात है समय के साथ साथ Rajasthan Police (राजस्थान पुलिस सिलेबस डाउनलोड) विभाग में भी भर्ती के लिए उम्मीदवारों में  प्रतिस्पर्धा है जिससे अच्छी तैयारी करने वाले या पूरा सिलेबस पढ़कर तैयारी करने वाले उम्मीदवार ही इस नौकरी को पाते हैं|

 

इस भर्ती सूचना से सम्बंधित सुचना व समस्त विवरण जैसे आवेदन दिनांक, आवेदन की तिथि, शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा व  छूट, वेतन, परीक्षा शुल्क, परीक्षा तिथि तथा चयन प्रक्रिया की जानकारी www.dainikjob.in पर दी गयी है | dainikjob.in पर प्रतिदिन सभी सरकारी विभागों में की सभी नौकरियों की सुचना एवं जानकारी दी जाती है ,अतः रोजगार की जानकारी के लिए  नियमित dainikjob.in  पर विजिट करें |

Scroll to Top