SSC LDC/JSA Recruitment 2023 आने से बेरोजगारों में ख़ुशी की लहर है. जैसा की आपको पता होगा एसएससी हर वर्ष CHSL के लिए भर्ती करता है . सरकारी नौकरी के लिए तेयारी कर रहे उमीदवारो के लिए govt job पाने के लिए अच्छा अवसर आया है . 12 वी पास बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने Lower Divisional Clerk, JSA, Postal Assistant, Sorting Assistant और Data Entry Operators के पदों की भर्ती लिए विज्ञप्ति जारी की है. ये जानकर आपको ख़ुशी होगी कि SSC में एलडीसी के पदों पर भर्ती हो रही है .
Combined Higher Secondary Level CHSL 10+2 Recruitment 2022
Staff Selection Commission ने LDC/JSA, Postal Assistant, Sorting Assistant और Data Entry Operators के 4500 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है.
SSC CHSL Important Date
किसी भी भर्ती प्रकिया की निश्चित तिथिय होती है उम्मीदवारों को उनका पता होना आवश्यक है.SSC विभाग LDC / JSA/ DEO/ PA/ SA के पदों के लिए भर्ती करने वाला है, जिसकी भर्ती प्रक्रिया चल रही है. भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
यहां पर आपको एसएससी CHSL (SSC CHSL Important Date) से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां की जानकारी दी जा रही है जिससे आपको SSC CHSL एग्जाम की तैयारी में सुविधा हो.
Activity | Date |
आवेदन आरंभ तिथि- | 16/12/2022 |
आवेदन की अंतिम तिथि – | 04/01/2023 |
प्रवेश पत्र (Admit Card) | February 2023 |
Pre परीक्षा की तारीख ( Exam Date) – | Feb-March 2023 |
Tier-II Examination Descriptive Paper:- | Will Notified soon |
SSC 10+2 CHSL Vacancy
SSC LDC/JSA 2023 के लिए कुल रिक्तियों को इसकी आधिकारिक अधिसूचना के साथ जारी किया गया है। SSC ने SSC 10+2 CHSL 2022-23 भर्ती के लिए 4500 रिक्तियों की भर्ती शुरु की। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि राजस्थान हाई कोर्ट में अपना फॉर्म अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन जमा कराएं.
पद का नाम | पदों की संख्या |
LDC/JSA |
4500 Posts |
Postal Assistant/Sorting Assistant- | |
Data Entry Operators (DEOs) |
SSC 10+2 CHSL Fees
राजस्थान हाई कोर्ट में क्लास 4 कर्मचारी के आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी के उम्मीदवारों के 100/- रूपये तथा SC/ST के लिए 0/- रु फीस देय है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल notification जरुर देखें.
Category | Fees |
General /OBC/EWS : | 100/- Rs |
SC / ST / PH : | 0/- Rs |
Correction Charge for First time | 200/- Rs |
Correction Charge for Second time | 500/- Rs |
SSC 10+2 CHSL Salary
SSC CHSL Salary राजस्थान के जिला न्यायालयों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रिक्त पद हेतु 12400/- Rs प्रतिमाह परिविक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के लिए (Probationer Trainee) वेतन दिए जाने का प्रावधान है.
एसएससी CHSL में विभन्न पदों पर कितनी सैलरी मिलती है ? | |
Post Name | Salary |
LDC (Lower Division Clerk) | 22,000 |
PA (Postal Assistant/SA) | 31,000 |
Court Clerk | 22,000 |
DEOs (Data Entry Operator) | 31,000 |
SSC 10+2 CHSL Eligibility
SSC CHSL के लिए उम्मीदवार का 10 वी पास होना आवश्यक है. तथा उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40वर्ष होनी जरुरी है.
पद का नाम | शैक्षिक योग्यता | आयु सीमा (01/01/2022 के अनुसार ) |
LDC/JSA/ PA/SA/DEOs | 12वीं (उच्च माध्यमिक) | 18-27 वर्ष ( +3 OBC के लिए, +5 SC/ST के लिए ) आयु सीमा में छुट की अघिक जानकारी के अधिकारीक नोटीफीकेसन देखें |
SSC 10+2 CHSL Apply Online
SSC CHSL Apply Online: इच्छुक उम्मीदवार दिए गए समय में SSC CHSL 2023 के लिए फार्म भर सकते हैं. वह अंतिम तिथि से पहले Form को जमा कराएं. कभी-कभी फॉर्म के अंतिम दिनों में वेबसाइट सही से कार्य नहीं करती इसलिए उम्मीदवारों से अनुरोध है कि समय रहते अंतिम तिथि से पहले Official Website से अपने फॉर्म ऑनलाइन भर ले.
- सबसे पहले कृपया SSC की अधिकारीक वेबसाइट पर जाये .
- वहां जाकर apply Online के लिंक पर click करें . तथा अपना नाम , पता , मोबाइल नम्बर , ईमेल id भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
- अपना username तथा password नोट कर ले.
- Username तथा password द्वारा फॉर्म अप्लाई के लिए लॉग इन करें.
- अपनी शेक्षणिक जानकारी, फोटो , sign, आदि अपलोड करे .
- फॉर्म को final submit करने से पहले अच्छी तरह अवलोकन करें . और फीस के लिए ऑनलाइन पेमेंट करें.
- आपका फॉर्म ऑनलाइन भर गया है तो प्रिंट आउट निकाल कर रख लें , या SSC Form Pdf फाइल में सेव कर ले.
- भविष्य में आपको भरे गये राजस्थान हाई कोर्ट आवेदन फॉर्म की जरुरत पड़ती है , इसलिए फॉर्म सुरक्षित संभल कर रख ले .
SSC 10+2 CHSL Important Links
Apply Online |
Official Notification |
Official website |
SSC 10+2 CHSL Selection Process
SSC CHSL Selection Process: SSC अब 2023 वर्ष के लिए क्लर्क परीक्षा आयोजित कर रहा है और इसलिए इसका नाम SSC CHSL है। SSC 10+2 CHSL परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाती है- लिखित परीक्षा और टंकण (Typing)। इन दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा. सभी स्तर पर पास होने वाले उम्मीदवार को इस पद के लिए चुना जाता है।
CBT Examination→ Typing Test→ document Verification
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हो तो ये SSC CHSL भर्ती आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, वेब साईट के द्वारा हम आपको कम समय लेते हुए पूरी जानकारी उपलब्ध करने की कोशिश करते है .
SSC LDC/JSA Recruitment 2022
SSC ने हाल ही में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया है. SSC में हर साल अलग-अलग पदों के लिए वैकेंसी निकलती रहती है. SSC 10+2 CHSL staff की भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में होती है:
- लिखित परीक्षा (Written Examination)
- टंकण (Typing Test)
उपर दिए गये दोनों चरणों में पास होने वाले उम्मीदवारों को LDC/JSA के लिए नियुक्त किया जायेगा . लिखित परीक्षा के विस्तृत सिलेबस के आधार पर परीक्षा की तैयारी जारी रखे.
SSC 10+2 CHSL Exam Pattern & Syllabus
SSC CHSL Exam Pattern & Syllabus: SSC CHSL Exam पास करने के लिए में Class 4 Staff (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ) की भर्ती में चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.
जिसके लिए विस्तृत SSC Exam Pattern & Syllabus बताया जा रहा है. प्रारंभिक परीक्षा के प्रमुख तीन भाग हैं हिंदी, अंग्रेजी भाषा और राजस्थान संस्कृति।
Detailed SSC LDC/JSA Exam Pattern & Syllabus 2023 यहाँ से देखे.
SSC CHSL 2023 Syllabus | |
|
|
|
|
SSC CHSL Admit card
SSC CHSL Admit card: उम्मीदवारों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से SSC 10+2 CHSL एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा क्योंकि SSC LDC/JSA एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी पोस्ट के माध्यम से उम्मीदवार को नहीं भेजी जाएगी। एसएससी के विभिन्न क्षेत्रो की अलग अलग वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
SSC LDC/JSA परीक्षा से 10 से 15 दिन पहले एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। SSC LDC/JSA 2023 के लिए एडमिट कार्ड या कॉल लेटर 2 चरणों में जारी किया जाएगा.
SSC CHSL Result
SSC CHSL Result: SSC 10+2 CHSL परीक्षा के प्रत्येक चरण के पूरा होने के बाद परिणाम जारी करेगा। ऑनलाइन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के अवरोही क्रम में अंतिम मेरिट राज्यवार और श्रेणीवार सूची तैयार की जाएगी।
मेरिट सूची में रिक्तियों की संख्या के भीतर आने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस के अधीन नियुक्ति के लिए विचार किया जाएगा।
एसएससी भर्ती 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि क्या हैं?
एसएससी भर्ती 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि 04 जनवरी 2023 हैं।
एसएससी भर्ती 2023 भर्ती परीक्षा कहाँ होगी?
एसएससी भर्ती 2023 भर्ती परीक्षा सम्पूर्ण भारत के प्रत्येक राज्य में अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।
एसएससी भर्ती 2023 भर्ती मे चयन कैसे होगा?
एसएससी भर्ती 2023 भर्ती मे चयन लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों को आधार पर होगा।