WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AIASL Recruitment 2024

एयर इंडिया ने दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIASL Recruitment)  ने Notification जारी कर  10 वी पास उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया हैं।

AIASL ने Utility Agent, Cum Ramp Driver और Handyman/ Handywoman के 422 पदों को बढ़ाने के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवारो को 2 मई  2024 व 5 मई 2024 को वॉक  इन इंटरव्यू के लिए बुलाया है, भर्ती के लिए 10वीं पास की योग्यता रखी गई है।

AI AIRPORT SERVICES LIMITED

AIASL वैकेंसी विवरण

क्र.स. पद नाम पदों की संख्या 
1Utility Agent cum Ramp Driver130
2Handyman/ Handywoman292

AIASL आवेदन फीस

भर्ती के लिए आवेदन शुल्क एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन के लिए निशुल्क है बाकी सभी कैटिगरी के लिए ₹500 आवेदन फीस रखी गई है। आवेदन फीस डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जमा करवाई जाएगी।

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई है, सभी आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट है.।

AIASL शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के दोनों पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है। रैम्प ड्राइवर पद के लिए उम्मीदवार के पास ओरिजिनल ओरिजिनल हेवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। हैन्डीमैन, हैन्डीवूमैन के लिए उम्मीदवार को अंग्रेजी हिंदी व लोकल भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती मे उम्मीदवारों का चयन (Fixed Term Contract basis) वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा ।

Important Links
Notification Click Here
Official Website Click Here

  REET News बड़ी खबर: इस दिन शुरू हो रहे है आवेदन फॉर्म

अन्य

इस तरह से आप राजस्थान AIASL 2024 में आवेदन कर सकते हैंअगर आपको इससे संबंधित और भी कोई जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके या हमारे व्हाट्सप्प नंबर या टेलग्रैम पर पूछ सकते हैं।

अभ्यर्थीयों  यह थी आज की AIASL Bharti 2024 के बारें में सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको राजस्थान AIASL भर्ती 2024, की सम्पूर्ण जानकारी बताने कोशिश की गयी है। ताकि आपके राजस्थान AIASL भर्ती 2024 से जुड़े सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में मिल सके।

कैसी लगी दोस्तों आज की यह जानकारी , आप हमें Social Media Sites जैसे- Facebook, twitter पर या Comment box में बताना ना भूले, और यदि इस आर्टिकल से जुडी आपके पास कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें कमेन्ट करके जरुर बताएं।  और इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी पर ज़रुर शेयर करें, ताकि राजस्थान AIASL भर्ती 2024 की जानकारी का लाभ उन्हें भी मिल सके।

Telegram Group Join Now
[views]