RSMSSB Village Development Officer (VDO) Syllabus & Exam Pattern – ग्राम विकास अधिकारी राजस्थान सिलेबस

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के 3896 पदों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी करी थी. उम्मीदवार , जिनके पास ग्रेजुएशन डिग्री थी , वो इसके आवेदन के पात्र हैं. ऑनलाइन आवेदन  10 सितम्बर 2021 से प्रारम्भ हुए जो अंतिम तिथि 11 अक्टूबर 2021 तक भरे गये. साथ ही बोर्ड ने जल्द ही VDO Exam 2021 भी जल्दी ही करवाने का फैसला किया. भर्ती परीक्षा के लिए आयोग ने सिलेबस भी जारी कर दिया हैं. RSMSSB ऐसी संस्था है जो RPSC की तरह राजस्थान में भर्ती प्रक्रिया का आयोजन व सञ्चालन करती हैं तथा राजस्थान सरकार के कर्मचारी का चयन करती हैं .

RSMSSB VDO Exam 2021 Syllabus

अगर आप ने भी Rajasthan Subordinate ministerial staff Selection Board (RSMSSB) ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2021 के लिए आवेदन किया है और आप VDO भर्ती परीक्षा की तेयारी करना चाहते है तो यहाँ पर आपके लिए विस्तृत सिलेबस दिया गया हैं. इसकी सहायता से अच्छी preparation कर सकते हैं. यहाँ पर उपलब्ध सिलेबस RSMSSB की अधिकारिक website से लिया गया हैं.

A direct link has been added here for download PDF of the RSMSSB VDO Exam 2021 Syllabus in Hindi.

RSMSSB VDO Exam Pattern

ग्राम सेवक /ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में करवाई जायगी , प्रारंभिक परीक्षा 27 व 28 दिसंबर को आयोजित की सकती है. तथा मुख्य परीक्षा जनवरी 2022 में होना संभव हैं.

प्रारंभिक पेपर Exam Pattern :

प्रारम्भिक परीक्षा (RSMSSB VDO Preliminary Exam) के महत्वपूर्ण तथ्य जिनका उम्मीदवार को पता होना जरुरी हैं.  प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी. मुख्य परीक्षा तक बढ़ने के लिए इसे कम से कम 40 प्रतिशत प्रतांक के साथ पास करना जरुरी हैं.

  RSMSSB Animal Attendant Syllabus: [New] राजस्थान पशु परिचर (नया) सिलेबस, परीक्षा पैटर्न

मुख्य परीक्षा के लिए उतने ही अभ्यर्थियों को पास किया जायगा जितने अभ्यर्थियों को Catagory wise खाली पदों को ध्यान मे रखते हुए इष्टतम स्तर पर हो।

  • प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न पत्र 100 अंको का होगा.
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी.
  • सभी प्रश्न MCQ Type के होंगे.
  • सभी प्रश्न समान अंक के होंगे.
  • 1/3rd negaative Marking.

Subject Wise Marks Distribution of Primary Exam:

यहाँ पर Subject Wise Marks Distribution सारणी दी हुई हैं .

SubjectNo of QuestionMarks
सामान्य ज्ञान4040
राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था1010
हिंदी और English1515
गणित और रीजनिंग2525
कंप्यूटर1010
Total100100

Important Dates for RSMSSB VDO (Gram Vikas Adhikari) 2021

Name of Recruitment BoardRajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board
Name of ExamGram Vikas Adhikari Bharti 2021
Name of PostVillage Development Officer
Application start date10th September 2021
last date for applying online9th October 2021
VDO Preliminary Exam Date27th and 28th December 2021
Availability of Admit Card for  phase 120th December 2021
VDO Main Exam dateJanuary-February 2022
Availability of admit card for  phase 2January 2022

Gram Vikas Adhikari Preliminary Exam 2021 Syllabus

RSMSSB ने ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा के लिए सिलेबस जारी कर दिया हैं . यहाँ दिया गया सिलेबस VDO का ऑफिसियल सिलेबस हैं . जैसा कि exam pattern में बताया गया हैं कि सामान्य ज्ञान, राजस्थान की पंचायती राज व्यवस्था , हिंदी, english , गणित रीजनिंग , और कंप्यूटर से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायगे .

  1. सामयिक विषय – राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर मुख्य सामयिक सरकारी विषय, घटनाएं और क्रीड़ा.
  2. भूगोल और प्राकृतिक संसाधन-
    • विश्व की विस्तृत भौतिक विशिष्टताएं, महत्वपूर्ण स्थान, पर्वत और महासागर।
    • भारत की पारिस्थितिक और वन्य जीवन।
    • राजस्थान का प्राकृतिक भूगोल, राजस्थान की जलवायु वनस्पतियां एवं मृदा क्षेत्र विस्तृत भौतिक खण्ड, जनसंख्या, बेरोजगारी, दरिद्रता, सूखा. अकाल और मरूस्थलीकरण की समस्याएं।
    • राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन : खान एवं खनिज, वन, भूमि एवं जल, पशु संसाधन। वन्य जीव एवं सरंक्षण।
  3. भारत और राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास : राजस्थान की खाद्य एवं वाणिज्य फसल, कृषि आधारित उद्योग, मुख्य सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनाएं, मरूस्थल एवं बंजर भूमि के विकास के लिए परियोजनाएं। वृहत् उद्योग। जनजातियाँ और उनकी अर्थव्यवस्था।
  4. इतिहास और संस्कृति :- निम्नलिखित के विशिष्ट संदर्भ के साथ भारत और राजस्थान के मुख्य स्मारक तथा साहित्यिक कृति, इतिहास और संस्कृ-
    • जनजातियाँ और उनकी अर्थव्यवस्था
    • बोलिया और साहित्य
    • संगीत, नृत्य और रंगशाला
    • धार्मिक आस्था, सम्प्रदाय, सन्त, कवि, योद्धा सन्त, “लोक देवता” और “लोक देवियाँ।
    • हस्तशिल्प मेले और त्यौहार, रूढ़िया, वस्त्र एवं आभूषण, उनके लोक एवं जनजातिय पहलुओं के विशिष्ट संदर्भ सहित।
  5. साधारण मानसिक योग्यता।
  6. तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता।
  7. अंग्रेजी, हिन्दी और गणित।
  8. राज्य, जिला, तहसील और पंचायत स्तर पर राजस्थान में प्रशासनिक ढाचा।
  9. कम्प्यूटर का बुनियादी ज्ञान।
  Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024: राजस्थान CET स्नातक स्तर सिलेबस जारी

Download VDO Preliminary Exam 2021 Syllabus Hindi PDF

ग्राम विकास अधिकारी VDO का सिलेबस हिंदी में डाउनलोड के लिया उपलब्ध कराया गया हैं, इसे आप PDF के रूप में अपने फ़ोन या कंप्यूटर पर रक्षित कर सकते हैं यह प्रिंट आउट के माध्यम से इसकी hardcopy सुरक्षित रख सकते हैं. निचे दिए गये download बटन पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हैं.

Download VDO Preliminary Exam 2021 Syllabus Hindi PDF

सरकारी नौकरी से सम्भंदित सभी जानकारी पाने के लिए हमे जरुर फोलो करें.

1 thought on “RSMSSB Village Development Officer (VDO) Syllabus & Exam Pattern – ग्राम विकास अधिकारी राजस्थान सिलेबस”

Leave a Comment