PTET राजस्थान आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, ये भी कर सकेंगे BEd

VMOU द्वारा 2 वर्षीय और 4 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए पीटीईटी परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है। पीटीईटी एग्जाम के माध्यम से 2 वर्षीय बीएड व 4 वर्षीय बीए बीएड / बीएससी बीएड मे एडमिशन दिया जाता है। PTET 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 मार्च 2024 से शुरू हो गए थे जिसकी लास्ट डेट 15 अप्रेल 2024 थी। पीटीईटी एग्जाम 9 जून को आयोजित कराया जायगा। 

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी , कोटा द्वारा राजस्थान पीटीईटी नोटीफिकेसन जारी कर दिया गया  हैं। इस वर्ष इस परीक्षा की जिम्मेदारी VMOU, Kota के पास हैं। लाखो विद्यार्थी B.Ed करने के लिए पीटीईटी परीक्षा में शामिल होते हैं।

पहले BTECH डिग्री धारकों को BEd करने की अनुमति नहीं थी , परंतु इस बार Btech वालों को भी PTET Exam के लिए आमंत्रित किया है। जो भी इंजीनियरिंग करने बाद शिक्षक के रूप मे अपना कैरियर बनाना चाहते है वो  BEd पाट्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। 

Ptet Exam BEd For Btech Students

PTET राजस्थान आवेदन की लास्ट डेट

जो भी अभ्यर्थी BEd मे प्रवेश लेने के लिए PTET फॉर्म जमा करना चाहते थे परंतु किसी कारण से फॉर्म नहीं भर पाए थे उनके लिए खुशी की खबर है की  VMOU ने एक बार फिर PTET 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 2 वर्षीय बीएड तथा 4 वर्षीय BA BEd/ BSc BEd के लिए अब 30 अप्रेल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इस पहले भी लैस डेट बढ़ाकर 15 अप्रेल दी गई थी पर अब फिर से 22 अप्रेल से आवेदन शुरू हो रहे है जो 30 अप्रेल तक चलेंगे। 

  Canara Bank Apprentice Recruitment 2024: केनरा बैंक अप्रेंटिस (स्नातक) भर्ती | आवेदन फॉर्म, योग्यता

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2024 योग्यता 

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2024 के आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार रखी गई है।

2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम: उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक / स्नातकोत्तर डिग्री होना अनिवार्य है। सामान्य वर्ग एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार ग्रेजुएशन परीक्षा में न्यूनतम 50% एवं राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग और विधवा, तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 45% अंक से पास होना अनिवार्य है।
4 वर्षीय बीए-बीएड या बीएससी-बीएड पाठ्यक्रम 2024: अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। सामान्य श्रेणी एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु 12 वीं कक्षा मे न्यूनतम 50% एवं राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग तथा विधवा, तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45% अंक होना अनिवार्य है।
इस वर्ष ग्रेजुएट फाइनल ईयर में पढ़ रहे विद्यार्थी भी पीटीईटी परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार इस वर्ष कक्षा 12वीं में पढ़ रहे विद्यार्थी 4 वर्षीय बीए-बीएड या बीएससी-B.Ed पाठ्यक्रम 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन उन्हें काउंसलिंग में भाग लेने के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि तक पात्रता प्राप्त करनी होगी। अर्थात काउंसलिंग से पहले उनके पास अंकतालिका पात्रता प्राप्तांक सहित होनी चाहिए।

  India Post GDS Merit List 2024: इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2024 आवेदन कैसे करें

PTET 2023 के लिए आवेदन कैसे करें:-  ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दी गई स्टेप का पालन करते हुए आवेदन कर सकता है।

ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजएट परीक्षा में

  1. सबसे पहले दिए गए लिंक के माध्यम से PTET VMOU की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  2. PTET 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ ले।
  3. राजस्थान पीटीईटी 2 ईयर पाठ्यक्रम या 4 ईयर पाठ्यक्रम बीए बीएड या बीएससी बीएड के सेक्शन पर क्लिक करना है।
  4. इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें, और अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरे।
  5. अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड कर दे।
  6. अपनी कैटेगरी के अनुसार PTET Exam 2024 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  7. आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अंत में भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर रख ले।