Free BEd course: फ्री में बीएड कैसे करें यहाँ से करे आवेदन

आजकल शिक्षा पाने के लिए भी बहुत अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं। भारत के कई लोग है जो शिक्षा का खर्च नहीं उठा सकते इसलिए वह बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं। B.Ed करने वालों के लिए खुशखबरी है कि वह B.Ed फ्री में भी कर सकते हैं बिना कोई रुपिया खर्च किए।

फ्री बीएड कोर्स 

राजस्थान में बीएड में एडमिशन लेने के लिए PTET परीक्षा देनी होती है। PTET परीक्षा के माध्यम से B.Ed में एडमिशन लेने पर फीस देनी होती है मतलब मतलब वहां से बेड फ्री में नहीं होती है। इस आर्टिकल के माध्यम से आप सरलता से समझ जाएंगे कि कैसे मुफ्त बीएड करना है।

जिन्होंने ग्रेजुएशन कर रखी है B.Ed करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण क्योंकि हम यहां पर बताने वाले हैं कि फ्री में बीएड कैसे कर सकते हैं।Free bEd course in india

अकेडमिक फीस दिए फ्री मे मान्यता प्राप्त संस्था से बीएड कोर्स करना। स्कुल टीचर बनने के लिए बीएड या डिप्लोमा पास होना अनिवार्य होता है। भारत के हर राज्य मे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय है जो बीएड कोर्स ऑफर करते है। पर कई छात्र जो कॉलेज फीस वहन नहीं कर सकते उनका ये सपना अधूरा रह जाता है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारी से आपको फ्री बीएड कोर्स करने का अवसर मिल रहा है।

फ्री बीएड कोर्स में आवेदन:

जो भी इच्छुक व्यक्ति फ्री में बीएड करने के लिए सबसे पहले आवेदन करना होगा। आवेदन करने से पहले आवेदक के पास ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से अपना फार्म जमा करवा सकता है।

Free BEd course duration:

सभी B.Ed कोर्स की तरह यह कोर्स भी 2 साल में पूर्ण करना होगा। अन्य बीएड कोर्स की तरह इसमे भी सभी विषय उपलब्ध है आप जिन यों मे बीएड करना चाहते है उसका चयन कर सकते है। इस B.Ed कोर्स की अवधि 2 वर्ष है,अत: आप 2 साल मे बीएड कम्प्लीट कर सकते हैं। 

फ्री बीएड कोर्स के फायदे:

 हम बात कर रहे हैं कि किस तरह बिना रुपए खर्च किए बीएड कोर्स किया जा सकता है। शिक्षक बनने के लिए जो योग्यता चाहिए उसके लिए B.Ed करना जरूरी है। B.Ed का मतलब होता है बैचलर इन एजुकेशन अर्थात शिक्षा में स्नातक। यह से आप फ्री B.Ed कर सकते है। इसके आपको कोई फीस नहीं देनी होगी। 

फ्री बीएड कोर्स आवेदन कहाँ करे?

अगर आप फ्री B.Ed करना चाहते हैं तो हम आपके लिए यहां पर कुछ संस्थान बता रहे हैं जिनमें आवेदन करके आप फ्री में B.Ed कर सकते हैं। फ्री B.Ed करने के लिए कुछ संस्थान है और कुछ स्कॉलरशिप योजनाएं, जिसके द्वारा आप बिना कोई फीस दिए BEd कर सकते हो।

  1. पहला विद्यासारथी MPCL Scholarship
  2. दूसरा टाटा ट्रस्ट स्कॉलरशिप फॉर बी एड स्टूडेंट्स 
  3. केयर रेटिंग स्कॉलरशिप स्कीम 
  4. विधवा / परित्यक्ता मुख्यमंत्री (बी.एड.) संबल योजना
  5. UGC Emeritus Fellowship

फ्री बीएड कोर्स आवेदन कैसे करें?

  • जो फ्री मे बीएड करना चाहते है वे यह बताए गए संस्थान की अफिशल वेबसाईट पर जाए। 
  • योजना के लिए योग्यता की जांच करें। 
  • अगर आप योग्य है तो वेबसाइट पर आवेदन की शुरू होने की डेट चेक करें। 
  • आवेदन करने से पहले अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो, 10वी 12वी ग्रेजुएशन की मार्कशीट अपने पास रख लें।
  • आवेदन शुरू होने पर apply बटन पर क्लिक करें। 
  • फॉर्म मे अपनी डिटेल पूरे जैसे कि आपका नाम, पता, जन्मतिथि, कॉलेज का नाम भर ले और उनकी जांच करें।
  •  फॉर्म भर जाने की पश्चात उसे सबमिट कर दें और प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख ले।
  Rajasthan Safai Karmchari Bharti: सफाई कर्मचारी के 23,820 पदों पर सीधी भर्ती