SSC CHSL Cut Off 2024: एसएससी सीएचएसएल कट ऑफ, इतने नंबर लाने वाले हो सकते हैं पास

SSC CHSL Cut Off: एसएससी सीएचएसएल कट ऑफ 2024: एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा है 1 जुलाई से 11 जुलाई तक आयोजित की गई थी इसके बाद 18 जुलाई को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने ऑफिशल वेबसाइट पर सीएचएसएल की आंसर की जारी कर दी थी. परंतु आंसर की चेक करने के बाद उम्मीदवारों को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है. SSC CHSL Cut Off जानने के बाद आपको यह अंदाजा हो जाएगा कि आपका सिलेक्शन होगा या नहीं इसलिए हमने इस आर्टिकल में एसएससी सीएचएसएल की संभावित कट ऑफ बताई है कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़ें इसे आपको मदद मिलेगी.

दोस्तों, अपने हाल ही में सीएचएसएल की परीक्षा दी है और आप ही जानना चाहते हो कि आपका सिलेक्शन होगा या नहीं इसके लिए आपको कट ऑफ का पता होना जरूरी है. इस आर्टिकल के माध्यम से आपको स्ट कट ऑफ के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. SSC CHSL Cut Off से आपको यह अंदाजा होगा जाएगा की आप पास होंगे या नहीं.

SSC CHSL Cut Off 2024 Released

दोस्तों एसएससी सीएचएसएल की संभावित कट ऑफ जारी कर दी गई है जैसा कि आप जानते हो इस बार एसएससी में 3712 पोस्ट पर 10+2 लेवल परीक्षा के लिए आवेदन मांगे गए थे। 30 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था जिसमें से 24 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे तो आपको पता लग गया है की बार कितना कंपटीशन है।

हमें उम्मीद है कि आपने 18 जुलाई को एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी आंसर की से मिलान कर लिया होगा जिससे आपको अपने प्राप्तांक का पता चल गया कि आपके कितने क्वेश्चन सही है और कितने गलत। अगर आपने अभी तक आंसर की चेक नहीं की है तो कट ऑफ चेक करने से पहले अपने पेपर को आंसर की से मिलान कर ले।

  ISRO HSFC Recruitment 2024: इसरो HSFC भर्ती | आवेदन फॉर्म, पात्रता, तिथियाँ

SSC CHSL Cut Off 2024: Overview

Cut-Off NameSSC CHSL Cut Off 2024
Exam NameSSC CHSL Exam 2024
Organisation Staff Selection Commission (SSC)
SSC CHSL Answer Key 202418 July 2024
SSC CHSL Result 2024 DateThis Week
SSC CHSL Cut Off 2024Available
Total Post3712
Result ModeOnline
Official Websitessc.gov.in

SSC CHSL Cut-Off Important Update

एसएससी सीएचएसएल कट ऑफ 2024 पिछली बार से अधिक जाएगी क्योंकि इस बार पद कम थे लेकिन आवेदन ज्यादा हुए थे इस वजह से इतने कम पदों पर ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. इस आधार पर देखा जाए तो कंपटीशन पिछली बार से बहुत ज्यादा है इसलिए इस बार कट ऑफ ज्यादा होने की संभावना है. सीएचएसएल परीक्षा का परिणाम 200 अंकों का होता है जिसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है.

1 से 11 जुलाई तक हुई परीक्षा की आंसर की 18 जुलाई को जारी कर दी गई थी जिसका मिलान करने पर प्राप्त अंकों का पता लग गया है जिससे अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर दे चुके हैं कि उनका सिलेक्शन हो पाएगा या नहीं.

जिन उम्मीदवारों का सीएचएसएल टायर 1 में सिलेक्शन हो जाता है उन्हें टायर टू परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करके बुलाया जाएगा और टायर 2 के रिजल्ट आने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल परीक्षण करके नियुक्ति कर दी जाएगी.

  Indian Navy SSC Officer Recruitment 2024: Notification, Application Form, Selection Process, Salary

SSC CHSL Cut-Off

हमें पता है कि आप कट ऑफ जानने के लिए उत्सुक हो. तो हम आपको बता रहे हैं लेकिन आपको यह ध्यान रखना होगा कि इस बार कट ऑफ ज्यादा जा रही है क्योंकि पद के लिए ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. तो इस आधार पर जनरल कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों की कट ऑफ 150 से 160 अंक रहेगी तथा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए कट ऑफ 145 से 155 के बीच रहेगी। वही ऑर्डर कैटेगरी की बात करें तो ओबीसी के लिए 147 से 157 और एससी एसटी के लिए कट ऑफ 140 तक रहने की उम्मीद है।

आपको बता दे कि यह जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध विभिन्न कोचिंग संस्थानों में डिस्कस की कई बातों के आधार पर तैयार की गई है वास्तविक कट ऑफ इन नंबरों से भिन्न हो सकती है इसलिए आपको ऑफिशल कट ऑफ जारी होने के बाद ही पता चलेगा।

SSC CHSL Result

एसएससी सीएचएसएल 2024 का रिजल्ट दीजिए सप्ताह जारी होने वाला है जो अभ्यर्थी रिजल्ट में शॉर्ट लिस्ट हो जाते हैं उनको टायर टू परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. यह बताई गई कट ऑफ के आधार पर आपको अंदाजा लग गया होगा कि आपका सिलेक्शन हो रहा है या नहीं फिर भी एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी होने वाली कट ऑफ का इंतजार करें.

Official Website SSC

Leave a Comment