Indian Army Agniveer Result 2024: इंडियन आर्मी अग्निवीर रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक

Indian Army Agniveer Result: भारतीय सेना ने अग्निवीर कॉमन एन्ट्रेंस इग्ज़ैम भर्ती परीक्षा (CEE 2024) का राजस्थान रिजन का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार इंडियन आर्मी की ऑफिशल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

भारतीय सेना अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों  के लिए एक सूचना है। हाल ही में भारतीय सेना ने अग्नि वीर परीक्षा का आयोजन किया था। भारतीय सेना स्टेट वाइज रिजल्ट जारी करने जा रही है।

Indian Army Agniveer Result 2024: Detail

Organization NameIndian Army
Result NameCommon Entrance Exam Result (CEE 2024)
Post Name
  • Agniveer General Duty,
  • Agniveer Tradesman,
  • Office Assistant,
  • Agniveer Nursing Assistant,
  • Women Military Policy,
  • Sepoy Pharma and
  • Agniveer Technical
Advt No.CEE 2024
VacanciesVarious
Job LocationAll India
Job TypeDefence Job
Application Start DateFebruary 3, 2024
Last Date to ApplyMarch 3, 2024
Exam Date
  • March 22-March 25, 2024
  • April 30, 2024
  • May 2 and May 3, 2024
Written Exam Result DateMay 28, 2024 – June 2024
Mode of ApplyOnline
Official Websitejoinindianarmy.nic.in

 

Indian Army CEE Result 2024

अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एक्जाम के कई पदों जैसे की अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन, ऑफिस असिस्टेंट, अग्निवीर नर्सिंग असिस्टेंट, वूमेन मिलिट्री पॉलिसी, सेपोय फार्मा और अग्निवीर टेक्निकल का रिजल्ट (CEE Result 2024) घोषित कर दिया है।

भारतीय सेना ने 28 मई को राजस्थान ARO अग्निवीर का joinindianarmy.nic.in पर रिजल्ट पीडीएफ़ जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अग्नि वीर कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE 2024 Result)के लिए आवेदन किया था और जो उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वह ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ में अपना नाम, रोल नंबर चेक करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

इस रिजल्ट के द्वारा चुने गए उम्मीदवारो को ARO अलवर, ARO कोटा, ARO झुंझुनू, EO मुख्यालय जयपुर और ARO जोधपुर में विभिन्न पदों के लिए चयन किया जाएगा।

Indian Army Agniveer Result 2024: सिलेक्शन

जो उम्मीदवार 22 मार्च 2024 से 3 मई 2024 कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल हुए थे उनमें से उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए सिलेक्ट किया गया है। जो उम्मीदवार अग्निवीर CEE 2024 परीक्षा में शॉर्ट लिस्ट हुए हैं वह अपना नाम और रोल नंबर रिजल्ट पीडीएफ में देखें।

Indian amry result Homepage
Indian amry result Homepage

उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, ट्रेड टेस्ट (यदि लागू हो) और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

Indian Army Agniveer Result 2024: इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट कैसे चेक करें?

अग्निवीर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए जॉइन इंडियन आर्मी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाए।

Join Indian Army CEE Result step 1
Join Indian Army CEE Result step 1
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले कैप्चा भरें।
  • इंडियन आर्मी की वेबसाइट के होम पेज पर CEE RESULT के बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर दिखाई दे रही भर्ती रेलिया में से अपना ARO चुने।
  • अपने ARO वाले लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पीडीएफ़ ओपन होगी जिसमें आप अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
  • अगर आपका रोल नंबर इस पीडीएफ में पाया जाता है तो बधाई हो, अगले राउंड के लिए आपका सिलेक्शन हो गया है।

लिखित परीक्षा की रिजल्ट के बाद उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसलिए निरंतर अपडेट पाने के लिए इंडियन आर्मी की ऑफिशल वेबसाइट पर चेक करते रहे। आप हमारा टेलीग्राम चैनल भी फॉलो कर सकते हैं।

Indian Army Agniveer Physical Test

जिन उम्मीदवारों का अग्निवीर लिखित परीक्षा में चयन हुआ है रोल नंबर अग्निवीर लिखित परीक्षा रिजल्ट में है तो फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। भारतीय सेना अग्निवीर मे शामिल होने के लिए आपको फिजिकल टेस्ट भी पास करना होगा।

1. दौड़ (Race): 1600 मीटर/1.6 किमी

    • ग्रुप 1: 5 मिनट 30 सेकंड या उससे कम में 1600 मीटर दोड़ (60 अंक)
    • ग्रुप 2: 5 मिनट 31 सेकंड से 5 मिनट 45 सेकंड तक (48 अंक)

2. पुल-अप्स (Pull-ups)

  • 10 और उससे अधिक पुल अप्स करने पर 40 अंक मिलेंगे. 9 पुल अप्स के 33 अंक,, 8 के 27 अंक 7 के 21 अंक 6 के 16 अंक मिलेंगे

3. 9 फीट जम्प (9 Feet Jump)

  • उम्मीदवारों को 9 फीट की जंप की आवश्यकता होती है। यह केवल क्वालिफाइ करना होता है।

4. ज़िग-ज़ैग बैलेंस (Zig-Zag Balance)

  • उम्मीदवारों को ज़िग-ज़ैग बैलेंस में सफल होना होता है। यह भी केवल क्वालिफाइंग होता है।

Indian Army Agniveer Result Check

Exam WebsiteJoin indian army
Telegram Updateजल्दी सूचना पाएं 
Whatsapp UpdateJoin Now

Leave a Comment