India Post GDS Result 1st List PDF: GDS Cut Off Released

India Post GDS Result PDF Download: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की कट ऑफ व रिजल्ट जारी कर दिया हैं। जिन उम्मीदवारों ने भारतीय डाक विभाग की GDS (ग्रामीण डाक सेवक) भर्ती के के लिए आवेदन किया था उनका रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है उम्मीदवार भर्ती डाक की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

India Post GDS Result PDF Download: भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के 44228 पदों पर भर्ती हो रही है Indian Post Office विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी करके उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए थे भारतीय डाक विभाग द्वारा GDS रिजल्ट राज्यवार जारी किया रहा हैं, इस आर्टिकल मे रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया दी गई है रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

India Post GDS Result Overview

Organization NameIndia Post (भारतीय डाक)
Result NameIndia Post GDS Result 2024
Post NameGDS (ग्रामीण डाक सेवक)
Vacancies44228 vacancies
Job LocationAll India
Job TypePost Office Job
Application Start Date15/07/2024
Last Date to Apply05/08/2024
Result DateAugust 2024
Cut-off DateAugust 2024
Mode of ResultOnline
Official Websiteindiapost gdsonline.gov.in

India Post GDS Result 2024

India Post GDS Result Date 2024

ग्रामीण डाक सेवकके 44228 वैकेंसी के लिए आवेदन जमा किए गए थे। यह एक सीधी भर्ती हैं जिसमे जिसमे बिना परीक्षा उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवेदन कर्ता जिन्होंने ग्रामीण डाक सेवक भर्ती (GDS Recruitment) के लिए आवेदन किया था, वे रिजल्ट आने की डेट का इंतजार कर रहे हैं.

  Rajasthan CET Graduation Admit Card: समान पात्रता परीक्षा (CET) एडमिट कार्ड

जैसा कि आपको पता ही है GDS Bharti में किसी भी प्रकार की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा इस वजह से दसवीं कक्षा के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। आवेदन कर्ताओं के मन ये प्रश्न रहता हैं कि GDS Result Date कब आएगा? आपको बता दें कि अगस्त माह की 15 से 20 तारीख के बीच रिजल्ट जारी होने की संभावना है। ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के फर्स्ट लिस्ट की रिजल्ट डेट जल्द ही भारतीय डाक द्वारा जारी कर दी जाएगी।

GDS Cut-Off 2024

जैसा कि आपको पता ही होगा यह भर्ती बिना परीक्षा के आयोजित की जा रही है दसवीं कक्षा के प्राप्त अंकों के आधार पर 44228 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, इसके साथ देश के अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी, जिसमें कैटेगरी के अनुसार कट ऑफ दी गई होगी. आप भारतीय डाक ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की संभावित कट ऑफ देख सकते हैं:

Category Expected Cut-Off 2024
UR85-95
OBC80-87
SC78-88
ST76-86
EWS82-93
PH/ Public Works Department65-80

GDS Cut-Off 2024

India Post GDS Result Pdf

भारतीय डाक की ग्रामीण डाक सेवक भर्ती का रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट पर पीडीएफ के माध्यम से जारी किया जा रहा है। उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर दी गई फर्स्ट मेरिट लिस्ट की सूची देख सकते हैं इस पीडीएफ में अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, पिता का नाम की जानकारी दी गई होगी। जिन उम्मीदवारों का इस भर्ती में चयन होता हैं उनके नाम, डेट ऑफ बर्थ की जानकारी इस पीडीएफ लिस्ट में दी गई है। जिन उम्मीदवारों के चयन नहीं हुआ उनका नाम इस लिस्ट मे नहीं होगा।

  Rajasthan Safai Karmchari Bharti: सफाई कर्मचारी के 23,820 पदों पर सीधी भर्ती

GDS Result Download PDF State Wise

State Wise GDS ResultDownload Merit List
Andhra Pradesh GDS Result1st List
Assam GDS Result1st List
Bihar GDS Result1st List
Chhatisgarh GDS Result1st List
Delhi GDS Result1st List
Gujarat GDS Result1st List
Haryana GDS Result1st List
Himachal Pradesh (HP) GDS Result1st List
J&K GDS Result1st List
Jharkhand GDS Result1st List
Karnataka GDS Result1st List
Kerala GDS Result1st List
Madhya Pradesh (MP) GDS Result1st List
Maharashtra GDS Result1st List
North East GDS Result1st List
Odisha GDS Result1st List
Punjab GDS Result1st List
Rajasthan GDS Result1st List
Tamilnadu GDS Result1st List
Telangana GDS Result1st List
Uttar Pradesh (UP) GDS Result1st List
Uttarakhand GDS Result1st List
West Bengal GDS Result1st List

State Wise Result

India Post Result PDF Download Process

रिजल्ट जारी होने पर चेक करने की प्रोसेस पता होना जरूरी है अगर आपको पता नहीं है की रिजल्ट कैसे चेक करें तो आपके लिए रिजल्ट चेक करने की जानकारी चरणबद्ध तरीके से यहाँ नीचे दी गई हैं जिससे आपको मदद मिलेगी।

  • उम्मीदवार को सबसे पहले इंडिया पोस्ट की अधकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी जा सकते हैं।
  • होमपेज पर जाने के बाद Result सेक्शन मे जाए।
  • वहाँ फर्स्ट मेरिट लिस्ट पीडीएफ़ के लिंक पर जाए।
  • अपना राज्य चुने।
  • आप आपके सामने GDS Result Pdf ओपन होगी।
  • जिसमे आप अपना नाम, जन्मतिथि, आवेदन क्रमांक देख सकते है।

India Post GDS Result PDF Direct Link

आप यहाँ India Post GDS Result PDF का Direct Link देख सकते हैं जिसकी मदद से आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे।

  ISRO HSFC Recruitment 2024: इसरो HSFC भर्ती | आवेदन फॉर्म, पात्रता, तिथियाँ
GDS Result Check LinkPDF Download
GDS Cut-Off Check LinkPDF Download
WebsiteHomepage
TelegramWhatsApp

Direct links

India Post GDS Selection Process

उम्मीदवारों का चयन दसवीं कक्षा के प्राप्तांक के आधार पर किया जाएगा। आवेदन कर्ताओ की दसवीं कक्षा प्राप्तांकों के आधार पर राज्य वार मेरिट लिस्ट तैयार कर के आधार पर उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।

India Post GDS Salary

अनुमानित वेतन:

  • ब्रांच पोस्टमास्टर (बीपीएम): वार्षिक पैकेज: ₹1,30,000 से ₹1,50,000
  • ग्रामीण पोस्टमास्टर (जीपीएम): वार्षिक पैकेज: ₹1,20,000 से ₹1,30,000
  • ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस): वेतन: ₹6,000 से ₹29,000 (कार्य के घंटों और कार्यालय के वर्ग के आधार पर)

अगर आपको रिजल्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न हैं तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करें।

1 thought on “India Post GDS Result 1st List PDF: GDS Cut Off Released”

Leave a Comment